ट्रेनों में जेवरात चोरी करने महिला गिरफ्तार 

भोपाल। ट्रेनों में जेवरात चोरी करने वाली एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी महिला की पहचान हीना उर्फ अर्चना नाडे पति अर्जुन नाडे उम्र 37 साल के रूप में हुई है. आरोपी हीना मूलतः रामेश्वरी रिंग मार्ग रहाटे नगर टोली थाना अजनी जिला नागपुर की रहवासी है. महिला के पास से एक सोने का 8 मोती वाला मंगलसुत्र जिसकी वजन करीब 1 तोला अनुमानित कीमत करीब 80 हजार रूपए, -एक जोडी सोने के कान के बाले 5 ग्राम वजन कीमत करीब 40 हजार रू, एक चांदी की कर्थोनी वजनी करीब 50 ग्राम, दो नग चांदी की चैन वजनी करीब 100 ग्राम, एक जोडी चांदी की पायल वजनी करीब 35 ग्राम, चार नग चांदी की बिछुडी वजनी करीब 15 ग्राम सहित कुल चांदी की सामग्री की कीमत करीब 30 हजार रू का मशरूका जप्त किया गया है. ट्रेनो में आये दिन बढती चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल राहुल कुमार लोढा (भापुसे.) द्वारा सतत अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जीआरपी विदिशा ने बड़ी कार्रवाई की.

Next Post

बीजापुर में 81 लाख के 20 इनामी समेत 30 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, साय ने दी बधाई

Wed Aug 27 , 2025
रायपुर/बीजापुर 27 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला मुख्यालय में बुधवार को 81 लाख रुपए के 20 इनामी समेत 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। छत्तीसगढ़ पुलिस के अभियान पुनर्वास से पुनर्जीवन पर आज फिर नक्सलियों ने भरोसा जताया। एक नक्सली ने अपनी पत्नी के साथ आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर […]

You May Like