सतना : लच्छेदार बातों के जरिए प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देते हुए आरोपी 6 वर्ष तक लडक़ी का शारीरिक शोषण करता रहा. इतना ही नहीं बल्कि दूसरी लडक़ी से शादी करने के बाद भी आरोपी ने छल करना जारी रखा. जब लडक़ी को छले जाने का एहसा हुआ तो मामले की शिकायत थाने में कर दी. जिसके चलते आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया.
कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया लडक़ी द्वारा 24 अगस्त को थाने पहुंचकर शिकायत की गई थी. लडक़ी ने पुलिस को बताया कि हरदुआ उबारी निवासी पुष्पेंद्र कुशवाहा पिता जगजाहिर ने वर्ष 2019 में फोन पर बात करते हुए उससे करीबी बढ़ानी शुरु की. इसी दौरान अपनी लच्छेदार बातों में फंसाकर वह शादी का झांसा देने लगा. इसी झांसे के जरिए उसने लडक़ी के साथ संबंध बनाने शुरु कर दिया.
लडक़ी द्वारा कई बार पुष्पेंद्र से शादी के लिए कहा गया. लेकिन हर बार वह बात को टाल देता रहा. इसी दौरान वर्ष 2023 में पुष्पेंद्र ने दूसरी लडक़ी से शादी कर ली. दूसरी लडक़ी से शादी करने के बाद भी पुष्पेंद्र ने इस लडक़ी से संपर्क स्थापित किया. इस दौरान पुष्पेंद्र ने कहा कि जिससे उसकी शादी हुई है वह उससे कोई मतलब नहीं रखेगा और शादी उसी से करेगा.
लिहाजा एक बार फिर से झांसा देते हुए पुष्पेंद्र ने लडक़ी के साथ संबंध बनाए. लेकिन जैसे ही लडक़ी ने शादी की बात की तो पुष्पेंद्र फिर से टाल मटोल करने लगा. जिसे देख लडक़ी को यह विश्वास हो गया कि पुष्पेंद्र उसे साथ छल कर रहा है. जिसके चलते लडक़ी ने थाने में शिकायत कर दी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकडक़र सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
