बिजली कर्मचारियों से अभद्रता पर थाने में शिकायत

रायसेन। बिजली कंपनी द्वारा अवैध कनेक्शन और बकाया बिल के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है कंपनी ने तीन टीम बनाई है जो शहर में कार्यवाही कर रही हैं।

सोमवार को राहुल नगर में कार्यवाही के दौरान कुछ उपभोक्ताओं ने बिजली कंपनी की टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया।

इस पर बिजली घर के कर्मचारियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।₹30000 तक के बकाया बालों 300 उपभोक्ता बिजली कंपनी के शहरी सहायक अभियंता प्रांजल शर्मा ने बताया कि शहर में 30000 से अधिक बकाया वाले 300 उपभोक्ता है कंपनी ने बकाया न चुकाने वाले और अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के 150 कनेक्शन काटे हैं। साथी 50 मीटर भी हटाए गए हैं । 70 बिजली चोरी के मामलों में धारा 135 और 138 के तहत कार्रवाई की गई है कंपनी ने राहत देते हुए उपभोक्ताओं का बकाया को बकाया राशि का 20% जमा कर उनके कनेक्शन नहीं काटे जा रहे।

Next Post

रमासिया की गोविंदा मटकी टीम ने फोड़ी माखन मिश्री से भरी मटकी, जीता 23 हजार का पुरस्कार

Mon Aug 25 , 2025
रायसेन। श्री हिंदू उत्सव समिति रायसेन के बैनर तले महामाया चौक में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।ज्ञात हो कि पिछले 2 वर्षों से मटकी फोड़ प्रतियोगिता किन्हीं कारणों से बंद कर दी गई थी । वर्तमान श्री हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष अनिल चौरसिया की पहल से […]

You May Like