संविधान संशोधन राजनीति के शुद्धिकरण का कदम 

भोपाल। विधायक रामेश्वर शर्मा ने संविधान में प्रस्तावित 130वें संशोधन को लोकतंत्र के शुद्धिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह राजनीति को अपराधमुक्त करने के उद्देश्य से यह प्रस्ताव लेकर आए हैं। शर्मा ने स्पष्ट किया कि यदि कोई अपराधी जेल में है, तो वह सरकार का हिस्सा नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यह स्थिति स्वीकार्य नहीं है कि मुख्यमंत्री या मंत्री जेल में रहें और बाहर से आदेश चलाते रहें। शर्मा ने मीडिया से कहा, मोदी निर्दोष को सताने वाले नहीं हैं, लेकिन अपराधियों को छोड़ने वाले भी नहीं हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि यदि उनके नेता निर्दोष हैं, तो वे इस विधेयक से क्यों डर रहे हैं और इसका विरोध क्यों कर रहे हैं।

Next Post

मध्यप्रदेश को कर्ज, भ्रष्टाचार और अपराध की राजधानी बना दिया

Mon Aug 25 , 2025
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज कहा कि बीते दो वर्षों में प्रदेश को कर्ज, भ्रष्टाचार और अपराध की राजधानी बना दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के नाम पर कर्ज लेकर विधायकों की तनख्वाह बढ़ाने, मंत्रियों के घरों के सौंदर्यीकरण, महंगी गाड़ियां खरीदने और आयोजनों […]

You May Like