50 या 100 करोड़ नहीं, ऑनलाइन गेमिंग में इतने पैसे गंवा रहे थे भारतीय

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में मौजूदा समय में 48.8 करोड़ लोग ऑनलाइन गेम खेलते हैं। इस आंकड़ा 2025 के अंत तक 50 करोड़ के पार जा सकता है।

सरकार ने प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लाकर देश के युवाओं को नई दिशा देने का काम किया है। इससे एक तरफ रियल-मनी गेम पर रोक लग जाएगी, तो दूसरी तरफ ई-स्पोर्ट्स और एजुकेशन प्लेटफॉर्म को बढ़ावा मिलेगा। सरकारी अनुमान के मुताबिक, रियल-मनी गेम में करीब 45 करोड़ भारतीय हर साल 20,000 करोड़ रुपए गवां रहे थे। यह कई सामाजिक समस्याओं को जन्म दे रहे थे। इनमें कर्ज के कारण आत्महत्या और बच्चों द्वारा अनजाने में माता-पिता की पूरी सेविंग्स ऑनलाइन गेम में दांव पर लगाना आदि शामिल था।

सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग बिल सभी पक्षकारों की सहमति से मिलकर बनाया है। संपूर्ण दृष्टिकोण प्राप्त करने के लिए वित्त, खेल और आईटी मंत्रालयों के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय (ED), राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), बैंकों, अभिभावक संगठनों और गेमिंग उद्योग से भी जानकारी ली गई।

Next Post

Bigg Boss 19 के सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं गौरव खन्ना!

Mon Aug 25 , 2025
टीवी एक्टर गौरव खन्ना ‘बिग बॉस 19’ में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। ऐसे में अफवाहें रहीं कि वो शो के सबसे हाईएस्ट पेड सेलेब्रिटी हैं। इसपर उन्होंने खुद चुप्पी तोड़ी है।  टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना हाल ही में कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीतने के […]

You May Like