खैर लकड़ी से भरी पिकअप जब्त गरोठ क्षेत्र में वन माफिया के खिलाफ सख्ती

गरोठ। क्षेत्र में वन माफियाओं और पर्यावरण के दुश्मनों पर वन विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है। शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर गरोठ वन अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर की लकड़ियों से भरी एक पिकअप वाहन को जब्त किया।

सूचना के बाद गरोठ परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में वन अमले ने गश्त तेज की। इस दौरान संदिग्ध पिकअप का पीछा किया गया। खुद को घिरता देख आरोपी वाहन को गरोठ-भानपुरा रोड पर छोड़कर खेतों की ओर भाग निकले।

वाहन की तलाशी में करीब 30 क्विंटल अवैध खैर लकड़ी बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹1 लाख बताई जा रही है। जब्त पिकअप वाहन की कीमत करीब ₹5 लाख आंकी गई है।

वन विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि वन माफियाओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Next Post

साइबर अपराधियो और साइबर से बचने के बताए गए उपाय

Sun Aug 24 , 2025
रीवा। मऊगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में साइबर अपराध एवं उससे बचने को लेकर कार्यशाला सम्पन्न हुई. जहा साइबर एक्सपर्ट एडवोकेट मोहित मिश्रा ने साइबर अपराधियों द्वारा अपनाया जाने वाले विभिन्न हाथ कंडे एवं उनसे बचने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होने बताया कि समानता सामान्य लोगों के लिए जानकारी […]

You May Like