
गरोठ। क्षेत्र में वन माफियाओं और पर्यावरण के दुश्मनों पर वन विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है। शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर गरोठ वन अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर की लकड़ियों से भरी एक पिकअप वाहन को जब्त किया।
सूचना के बाद गरोठ परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में वन अमले ने गश्त तेज की। इस दौरान संदिग्ध पिकअप का पीछा किया गया। खुद को घिरता देख आरोपी वाहन को गरोठ-भानपुरा रोड पर छोड़कर खेतों की ओर भाग निकले।
वाहन की तलाशी में करीब 30 क्विंटल अवैध खैर लकड़ी बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹1 लाख बताई जा रही है। जब्त पिकअप वाहन की कीमत करीब ₹5 लाख आंकी गई है।
वन विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि वन माफियाओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
