श्रद्धा का संकल्प : धाकड़ दंपत्ति 550 Km की पदयात्रा से मथुरा-वृंदावन का करेगा दर्शन

विदिशा: करैयाखेड़ा रोड निवासी गणेशराम धाकड़ और उनकी पत्नी अर्चना धाकड़ ने शनिवार को अद्भुत संकल्प के साथ मथुरा-वृंदावन की ओर अपनी पदयात्रा शुरू की। माधवगंज स्थित राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन कर दंपत्ति आशीर्वाद और भक्ति से सराबोर होकर यात्रा पर रवाना हुए।गणेशराम ने बताया कि वे अब तक कई बार ट्रेन से मथुरा-वृंदावन जाकर दर्शन कर चुके हैं, लेकिन इस बार मन में पैदल जाने का विचार आया।

इसी भावना को संकल्प में बदलते हुए उन्होंने अपने कदम भगवान की नगरी की ओर बढ़ा दिए।करीब 25 दिनों में 550 किलोमीटर का कठिन सफर तय कर वे वृंदावन पहुंचेंगे और वहां स्थित समस्त मंदिरों में दर्शन करेंगे। दंपत्ति का मानना है कि यह यात्रा न केवल आस्था की पराकाष्ठा है, बल्कि आत्मिक शांति और दिव्य आनंद का भी अद्भुत अनुभव होगी।

Next Post

ऑनर किलिंग केस: दामाद की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Sun Aug 24 , 2025
सागर: जिले में ऑनर किलिंग के एक मामले में अदालत ने मुख्य आरोपी भगवती प्रसाद पटैल को आजीवन सश्रम कारावास और 2,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। वहीं, सह-आरोपी सुबोध उर्फ मयूर और शुभम पटैल को 1-1 वर्ष का सश्रम कारावास और 1-1 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया […]

You May Like