कॉम्बिंग गश्त: 271 वारंटियों को हवालात में भेजकर मवाली पकड़े

ग्वालियर। पुलिस ने एक बार फिर कॉम्बिंग गश्त की। कॉम्बिंग गश्त में उन गुंडों, बदमाशों की जानकारी ली जो कॉलर तान के चलने के आदी हैं। पुलिस ने जब दरवाजा खटखटाया तो कोई अलमारी के पीछे छिप गया तो कोई पलंग के नीचे जा दुबका, लेकिन पुलिस की पैनी निगाह से बच नहीं सके। कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने जुआ, अवैध शराब की बिक्री तथा दो स्थानों पर अवैध हथियार लेकर खड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर पकड कर शहर व देहात थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 167 गुंडे तथा 155 हिस्ट्रीशीटर के दरवाजे खटखटाए।

पुलिस को सामने खड़ा देखकर इन बदमाशों के हाथ-पैर कांपने लगे। पुलिस ने जब पूछा कि अभी क्या कर रहे हो तो गुडे, बदमाशों ने बताया कि उन्होंने तो शराफत का रास्ता पकड़ लिया है और अभी बदमाशी से बहुत दूर हैं। पुलिस ने बता दिया कि बदमाशी करोगे तो फिर हम सीधे हवालात में पहुंचाएंगे।

कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने 124 स्थाई वारंटी तथा 147 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए। 271 वारंटियों को पकडक़र हवालात में पहुंचा दिया। पुलिस की पकड़ में आए वारंटी पिछले बहुत समय से छकाए हुए थे और गिरफ्त में नहीं आ रहे थे।

एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने कॉम्बिंग गश्त पर कहा कि जिले में बदमाशी और बदमाश पनपने नहीं दिए जाएंगे। अवैध शराब, जुआ, सट्टा तथा अवैध हथियार लेकर चलने वालों पर सख्त एक्शन लेकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Next Post

गगनयान: मानव रहित मिशन इसी साल, 2027 में जायेंगे अंतरिक्ष यात्री

Thu Aug 21 , 2025
नयी दिल्ली, 21 अगस्त (वार्ता) भारत के अपने अंतरिक्ष मिशन गगनयान की तैयारी का 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है और इस साल के अंत तक पहला मानव रहित मिशन लॉन्च किया जायेगा जबकि साल 2027 के आरंभ में अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा जायेगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) […]

You May Like