25 स्थानों पर प्रदर्शन, लव जिहाद के दोषियों को फांसी की सजा दो 

भोपाल। लव जिहाद के आरोपियों के लिए फांसी की सजा देने की मांग की गई है. लव जिहाद के षड्यंत्र को लेकर शुक्रवार को भोपाल शहर में प्रदर्शन किया गया. सकल हिन्दू समाज की महिलाओं ने नगर के 25 स्थानों पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान महिलाओं ने मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को कलेक्टंर के नाम ज्ञापन सौंपकर निजी कॉलेज में हुए लव जिहाद कांड के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान हिन्दू समाज की महिला वक्ताओं ने समाज में जागरुकता लाने के लिए संबोधित किया.

महिला वक्ताओं ने कहा कि देश और प्रदेश में लव जिहाद का शिकार बनाने का षड्यंत्र चलाया जा रहा है. लव जिहाद कर हिन्दू परिवारों की बेटियों को धर्म परिवर्तन, शारीरिक शोषण करने, नशे की तरफ धकेलने और दूसरी लड़कियों को इसका शिकार बनाने के लिए साथ लेकर आने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

योजनापूर्वक कॉलेज में मुस्लिम लड़कों द्वारा नाम छिपाकर हिन्दू लड़कियों से दोस्ती कर और फि‍र झूठे प्रेम जाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण किया गया. नशे की आदी बनाकर इन लड़कियों को दूसरी लड़कियों को लाने के लिए मजबूर किया. आरोपी मुसलमान लड़के इन लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वेबसाइट्स पर बेचने की तैयारी कर रहे थे.

वक्ताओं ने कहा कि सकल हिन्दू समाज की महिलाएं लव जिहाद के इन षड्यंत्रों का कड़ा विरोध करती हैं और सबको मिलकर एक-एक बेटी की लड़ाई लड़नी होगी. हर बेटी को जागरूक और सबल बनाना होगा जिससे वह ऐसे जिहादियों के झूठे प्रेम जाल में फंसने से बच सकें।

प्रदर्शनकारी लव जिहाद विरोधी नारे लिखे बोर्ड और भगवा ध्‍वज लिए हुई थीं. प्रदर्शन कर रही महिलाएं एवं युवतियां लव जिहाद के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के नारे लगा रही थीं.

भोपाल के प्रमुख 25 स्थानों पर सकल हिन्दू समाज की महिलाओं ने प्रदर्शन किए. इन सभी स्थानों पर महिला वक्ताओं ने सभाओं को संबोधित किया.

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Fri May 2 , 2025
भोपाल, 02 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………41.6……… 23.6 इंदौर …………. 41.4……….26.4 ग्वालियर……….36.6……….26.6 जबलपुर………..38.1……….21.4 रीवा ……………37.4……….24.4 सतना ………….37.7……….24.3 Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like