गांव-गांव में गणेशोत्सव से जागेगी सामाजिक चेतना

झाबुआ: शिवगंगा झाबुआ द्वारा थांदला में आयोजित तीन दिवसीय सामाजिक उत्सव प्रशिक्षण वर्ग में 650 से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने दस दिवसीय गणेशोत्सव की योजनाएं बनाई और विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों का प्रशिक्षण लिया। शिवगंगा की पहल से इस वर्ष 750 से अधिक स्थलों पर गणेश स्थापना होगी।

पिछले दो दशकों से शिवगंगा गांवों में सामाजिक नेतृत्व विकसित करने हेतु गणेशोत्सव मना रही है। इसके परिणामस्वरूप गांवों में हलमा कर तालाब निर्माण, माता-वनों का संरक्षण, वृक्षारोपण, जैविक खेती और कुपोषण से लड़ने जैसी पहलें सफल हुई हैं। पद्मश्री महेश शर्मा ने कहा कि गणेशोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को संगठित करने का माध्यम है। समापन पर संत कानूरामजी महाराज ने आशीर्वचन दिए।

Next Post

नगर का मंगल करने भ्रमण पर निकले मंगलनाथ

Wed Aug 20 , 2025
शाजापुर: श्रावण के बाद भादौ माह में भी महादेव की भक्ति का उत्साह चरम पर है. भादौ के दूसरे मंगलवार को मंगलनाथ महादेव शाही ठाटबाट से नगर भ्रमण पर निकले.विशेष रथ में सवार होकर नगरवासियों को आशीर्वाद देते हुए वे सोमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां दोनों महादेव का पूजन कर […]

You May Like