वाशिंगटन, 09 जनवरी (वार्ता) अमेरिकी जांच एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के पूर्व मुखबिर अलेक्जेंडर स्मिरनोव को बिडेन भ्रष्टाचार मामले में कैलिफोर्निया की एक अदालत ने छह साल जेल की सजा सुनाई है।
यहां जारी एक अदालती दस्तावेज में कहा गया कि स्मिरनोव को जानबूझकर अपने एफबीआई हैंडलर को झूठी जानकारी देने के मामले पर सजा सुनायी गयी है।
दस्तावेज के अनुसार, यूक्रेनी ऊर्जा कंपनी बरिज्मा के वरिष्ठ प्रबंधन ने तत्कालीन अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन और उनके पुत्र हंटर को रिश्वत दी थी। जिसके बाद, लॉस एंजिल्स में संघीय अदालत ने दिसंबर के मध्य में, अमेरिकी और इजरायली नागरिक स्मिरनोव को 2020-2022 के बीच 20 लाख डॉलर की आय पर झूठी गवाही और कर चोरी के आरोप के बाद दोषी ठहराया।
दस्तावेज के मुताबिक, “अदालत ने प्रतिवादी को आरोप के अनुसार दोषी ठहराया और आदेश दिया कि 1984 के सजा सुधार अधिनियम के अनुसार, यह अदालत का निर्णय है कि प्रतिवादी को 72 महीने की अवधि के लिए कारावास के लिए जेल ब्यूरो की हिरासत में सौंप दिया जाए।”
दस्तावेज के अनुसार, स्मिरनोव को 675,502 डॉलर की राशि का हर्जाना भी देना होगा।
गौरतलब है कि स्मिरनोव को कथित तौर पर पिछले साल फरवरी में, गिरफ़्तारी के बाद से काटे गए समय के लिए क्रेडिट मिलेगा। हालांकि, उनके वकीलों ने चार साल से ज़्यादा की जेल की सज़ा नहीं मांगी थी, क्योंकि उन्होंने एक दशक से ज़्यादा समय तक एफबीआई मुखबिर के तौर पर अमेरिकी सरकार को सहायता प्रदान की थी।