
रायसेन। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही एक बार फिर से सामने आई। बीती रात जिला अस्पताल में भोपाल रेफर होने के बाद तीसरी मंजिल से नीचे लाते समय बाबूलाल 55 वर्ष,की गंभीर बीमारी के चलते हुई मौत।मृतक के परिजनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं परिजनों द्वारा जमकर किया हंगामा। और दोषियों पर जांच के बाद उचित दंडात्मक कार्यवाही करने को लेकर किया प्रदर्शन और जताया विरोध।वहीं दूसरी और डॉक्टरों और स्टाफ ने भी मरीजों का इलाज किया बंद।सूचना मिलने पर मोके पर पहुंचे थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल और पुलिस टीम ने संभाला मोर्चा और मामला कराया शांत।वहीं सीएमएचओ डॉ एच एन मांडरे सिविल सर्जन डॉ यशपाल सिंह बाल्यान ने डॉक्टर और स्टाफ से बातचीत करके मरीजों का इलाज फिर से शुरू कराया।यह हंगामा जिला अस्पताल की गैलरी से लेकर हाइवे की सड़क तक चक्काजाम तक पहुंच गया था।
इनका कहना है
मृतक बाबूलाल को शाम 05 बजे ही डॉ सौरभ जैन द्वारा भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया था।उसका लंबे समय से भोपाल एम्स और अन्य अस्पताल में इलाज चल रहा था।मृतक के पुत्र ने भोपाल न ले जाने का सहमति लिख कर दी थी।
डॉ एस.बलयान
सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय रायसेन
