भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती: गोयल

लंदन/मुंबई, 18 अगस्त (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि सरकार भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के मद्देनजर 100 दिन के परिवर्तनकारी एजेंडा पर काम करेगी और देश को विकसित राष्ट्र के लक्ष्य से कोई ताकत नहीं रोक सकती।
श्री गोयल ने यह भी कहा कि भारत दुनिया के सबसे अधिक मांग वाले उपभोक्ता बाजार और शीर्ष निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है। लोकमत वैश्विक आर्थिक सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि सरकार भारत को तेजी से विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अगले 100 दिनों के परिवर्तनकारी एजेंडे पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने देश को तीव्र गति से विकसित बनाने का एक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है। इसमें ‘पंच प्रणों’ (संकल्पों) का पालन करने का आह्वान है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों के एकजुट प्रयास से विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त होगा, दुनिया की कोई भी ताकत भारत को एक विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकती।
वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारत ने संयुक्त अरब अमीरात, मॉरीशस, ईएफटीए समूह के चार देशों (स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, लिकटेंस्टीन, आइसलैंड) और ब्रिटेन के साथ संतुलित, निष्पक्ष और समतामूलक मुक्त व्यापार समझौते किए हैं, और ऐसे कुछ अन्य व्यापार समझौतों की दिशा में बातचीत आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि व्यापार समझौते करते हुए सरकार ने अपने किसानों और पशुपालन क्षेत्र के हितों की सुरक्षा का ध्यान रखा है। इन समझौतों के जरिये वैश्विक बाजारों में भारतीय वस्तुओं और सेवाओं की पहुँच बढ़ रही है।
श्री गोयल ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश के लोग आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत कर रहे हैं और अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
वाणिज्य मंत्री ने कहा कि सरकार के साथ मिलकर काम करते हुए मीडिया विकसित भारत के लक्ष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने इस अवसर पर लोकमत समाचार पत्र समूह के संस्थापक स्वर्गीय जवाहरलाल दर्डा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Next Post

रिलायंस ने फंक्शनल पेय कारोबार में रखा कदम

Mon Aug 18 , 2025
बेंगलुरु, 18 अगस्त (वार्ता) रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को एफएमसीजी क्षेत्र में कारोबार करने वाली अपनी इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) के माध्यम से हेल्दी फंक्शनल पेय पदार्थ बनाने के लिए एक संयुक्त उपक्रम की घोषणा की। इस उपक्रम में उसकी प्रमुख हिस्सेदारी होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को […]

You May Like