नयी दिल्ली, 01 अगस्त (वार्ता) टाटा मोटर्स की बिक्री घटने और मारुति सुजुकी में मामूली वृद्धि के कारण जुलाई में एक साल पहले की तुलना में यात्री वाहनों की बिक्री में सुस्ती रही।
यात्री वाहनों में कार, एसयूवी और वैन को शामिल किया जाता है।
मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने घरेलू बाजार में जुलाई में 1,37,776 यात्री वाहन बेचे जो जुलाई 2024 के मुकाबले 313 इकाई अधिक है। उसके हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 97 इकाई घटकर 2,794 रह गयी। उसकी कुल बिक्री (निर्यात सहित) 1,80,526 इकाई रही।
टाटा मोटर्स ने बताया कि यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में 12 प्रतिशत घटकर 39,521 इकाई रह गयी। उसकी वाहनों की कुल बिक्री छह प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,953 इकाई पर आ गयी।
वहीं, महिंद्रा के यात्री वाहनों की बिक्री 20 फीसदी बढ़कर जुलाई में 49,871 इकाई पर पहुँच गयी। कुल बिक्री में 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और यह 83,691 इकाई पर रही।
किया मोटर्स की बिक्री भी आठ प्रतिशत बढ़कर 22,135 इकाई पर पहुंच गयी। हुंडई मोटर्स की कुल बिक्री 60,073 इकाई रही जिसमें घरेलू बाजार में 43,973 इकाई और विदेशों में 16,100 इकाई बिके।
दुपहिया वाहनों में रॉयल इनफील्ड की बिक्री (निर्यात समेत) 31 प्रतिशत बढ़कर 88,045 पर पहुंच गयी। टीवीएस मोटर्स के दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री में जुलाई में 29 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 4,38,790 इकाई हो गयी। घरेलू बिक्री भी 21 फीसदी की बढ़त के साथ 3,08,720 इकाई रही।
