बर्थडे पार्टी में चाकूबाजी, चार घायल, भाजपा नेता समेत अन्य पर प्रकरण दर्ज

जबलपुर: बरगी नगर स्थित एसएसबी रिसोर्ट में बर्थडे पार्टी के दौरान सिगरेट मांगने पर शुरू हुआ विवाद चाकू और तलवारबाजी तक पहुंच गया, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने भाजपा नेता समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि बरगी नगर के सहसपुरी स्थित एसएसबी रिसोर्ट में बीती रात शरद यादव की जन्मदिन पार्टी चल रही थी। पार्टी में शामिल बीजेपी नेता गोलू आर्मो, अंकित पटेल, राजेंद्र पटेल ने चाकू-तलवार से अभिलाष चौधरी, आशुतोष नाथ, विष्णु रजक और राहुल पाठक पर हमला कर दिया। इस हमले में अभिलाष, आशुतोष, विष्णु और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए।

Next Post

मोदी ने निर्मला को जन्मदिन की दी बधाई

Mon Aug 18 , 2025
नयी दिल्ली 18 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जन्मदिन की बधाई दी और विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने में उनके योगदान की सराहना की। श्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “विकासशील एवं आत्मनिर्भर भारत के हमारे सपने को […]

You May Like