गौशाला निरीक्षण कर किया गौकास्ट बनाने वाली मशीन का उद्घाटन

खालवा। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने गुरुवार को खंडवा के विकासखंड खालवा की ग्राम पंचायत रोशनी का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर गुप्ता द्वारा ग्रामीणों से चर्चा कर ग्राम में पेयजल, विद्युत सुविधा की उपलब्धता, मियावाकी पद्धति से पौधरोपण आदि विषयों पर चर्चा की गई।

कलेक्टर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया। साथ ही ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा मियावाकी पद्धति से 1700 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्षा से पहले ही अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए, ताकि वर्षा का लाभ पौधों के विकास में मिल सके। उन्होंने कहा कि मियावाकी पद्धति घने और जैव-विविध जंगल बनाने में प्रभावी है, जो पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देती है। उधर,कलेक्टर ने मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के तहत संचालित शासकीय गौशाला (मनरेगा) का निरीक्षण किया। गौशाला में बायोगैस संयंत्र के माध्यम से गोबर से गौकास्ट और जैविक खाद का निर्माण किया जा रहा है। गौशाला में आचार्य विद्यासागर डेयरी योजना के अंतर्गत एक इकाई का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान गुप्ता ने (गौकास्ट)गोबर की लकड़ी बनाने वाली मशीन का उद्घाटन किया।

Next Post

सात्विक-चिराग प्री-क्वार्टरफाइनल में, सिंधु हुई बाहर

Thu Jun 5 , 2025
जकार्ता 05 जून (वार्ता) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने डेनमार्क की जोड़ी रासमस क्येर और एंडर्स स्कारुप रासमुसेन को हराकर इंडोनेशिया ओपन के प्री- क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। वहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु प्री-क्वार्टरफाइनल में स्थानीय पोर्नपावी चोचुवोंग से हार का सामना करना […]

You May Like