60 लीटर हाथभट्टी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार में लगे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में देशी हाथभट्टी शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार एसडीओपी मोरवा गौरव पाण्डेय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान दुद्धिचुआ जंगल के बीच बहते नाले के किनारे पर रेड करवाई की। जहां अवैध शराब बनाकर उसे बेचने की फिराक में लगे फूल सिंह उर्फ प्रिया उम्र 30 वर्ष निवासी बैरहवा को नीले जर्किनों में हाथभट्टी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके पास से कुल 60 लीटर देशी हाथभट्टी शराब बरामद हुई है। जिसे जप्त कर आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में उनि एनपी तिवारी समेत सउनि डीएन सिंह, उमेश अग्निहोत्री, प्रआर अर्जुन सिंह, आर सौरभ सिंह, सर्वेश यादव, अमित दिवेदी एवं ऋषि सिंह की अहम भूमिका रही।

Next Post

बैटरी चोरी के दो आरोपियों को नवानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sun Aug 17 , 2025
सिंगरौली। नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनसीएल के अमलोरी खदान के सेन्ट्रलतुर्रा में खड़ी वाहनों की बैटरी की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई बैटरी बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार नवानगर […]

You May Like