मंत्रालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

भोपाल: मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ एवं मंत्रालय सुरक्षा स्टाफ द्वारा मंत्रालय परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष इंजीनियर सुधीर नायक ने ध्वजारोहण किया।

कार्यक्रम में मुख्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पुलिस दल ने ध्वज को सलामी दी, जिसके बाद राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन हुआ। समारोह में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस अमला शामिल हुआ। अंत में मिष्ठान एवं स्वल्पाहार वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की खुशियाँ साझा की गईं।

Next Post

रेलवे पटरी पर युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Sun Aug 17 , 2025
विदिशा: सागर पुलिया रेलवे पटरी पर 25 वर्षीय युवक शुभम मालवीय का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव की पहचान होने के बाद जीआरपी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला हादसा है या […]

You May Like