नयी दिल्ली 16 अगस्त (वार्ता) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नागालैंड के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
राष्ट्रपति सचिवालय ने शनिवार को बताया कि श्री भल्ला को यह जिम्मेदारी नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन के निधन के बाद दी गई है।
उल्लेखनीय है कि श्री गणेशन का शुक्रवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया था।
