
उज्जैन। झगड़ा कर रहे युवको समझाने पहुंचे युवक पर युवक पर शराब के नशे में धुत्त युवको ने बल्ली-डंडे से हमला कर दिया था। 2 दिन घायल हालत में रहने के बाद युवक की मौत हो गई। मर्ग डायरी मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को राउंडअप कर लिया है। तीसरे की तलाश जारी है। घटनाक्रम बडऩगर थाना क्षेत्र में 9 अगस्त को हुआ था। बडऩगर थाना एसआई हेमंत कुमार कटारे ने बताया कि बडऩगर-बदनावर मार्ग पर शक्कर मिल मोहल्ला है। जिसके पास पारदी डेरा बना हुआ। यहां इंदौर के बेटमा स्थित ग्राम रावत में रहने वाला राजा पिता संकुसिंह पारदी 30 साल डेरे में निवास करता था। 9 अगस्त की शाम उसने शक्कर मिल क्षेत्र के रहने वाले जीवनसिंह, सादेन और निलेश को शराब पीकर आपस में झगड़ा करते देखा तो समझाने पहुंच गया। झगड़ा कर रहे युवको ने कहा कि तू कौन है जो बीच में बोलने आया है। इस बात पर उनके बीच गाली-गलौच हो गई। तीनों युवकों ने पास में पड़ी बल्ली और डंडे से राजा पर हमला कर दिया और भाग निकले। राजा गंभीर घायल हो गया था उसे अंदरूनी चोंट ज्यादा लगी थी। उसे घायल देख पत्नी मोनीबाई और पुत्र घर ले आये। रातभर राजा घर में पड़ा रहा। सुबह जब वह नहीं उठा और बोल नहीं पाया तो परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाई और उपचार के लिये रतलाम मेडिकल कॉलेज लेकर चले गये। जहां उपचार के दौरान 11 अगस्त को राजा की मौत हो गई। जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया। घटनाक्रम की जानकारी मिलने और मर्ग डायरी आने पर मामले में हत्या की धारा 103, 3 (5) बीएनएस का प्रकरण दर्ज किया गया। हत्या में शामिल युवको की तलाश शुरू की गई और निलेश और जीवनसिंह को राउंडअप कर लिया गया।
घटना में शामिल तीसरा आरोपी सादेन फरार होना सामने आया, जिसकी तलाश की जा रही है। एसआई कटारे के अनुसार राउंडअप दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा।
