न्यूयॉर्क में नाइट क्लब के बाहर सामूहिक गोलीबारी में 10 घायल

न्यूयॉर्क, 2 जनवरी (वार्ता) न्यूयॉर्क शहर के एक लोकप्रिय नाइट क्लब के बाहर हुई सामूहिक गोलीबारी में रात भर में कम से कम 10 लोग घायल हो गए, मीडिया ने पुलिस और मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

सूत्रों ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि गोलीबारी रात बुधवार को 11:20 बजे से कुछ देर पहले अमाजुरा नाइट क्लब के पास शुरू हुई।

सभी पीड़ितों को क्षेत्रीय अस्पतालों में ले जाया गया। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के अनुसार उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है और सभी के जीवित हैं।

Next Post

टेस्ला लास वेगास में साइबरट्रक विस्फोट की कर रही है जांच-मस्क

Thu Jan 2 , 2025
वाशिंगटन 02 जनवरी (वार्ता) अमेरिका के अरबपति एलन मस्क ने कहा है कि टेस्ला कंपनी की वरिष्ठ टीम लास वेगास में टेस्ला साइबरट्रक में हुए विस्फोट की घटना की जांच कर रही है। श्री मस्क ने ‘एक्स’ पर कहा, “टेस्ला की पूरी वरिष्ठ टीम अभी इस मामले की जांच कर […]

You May Like