
बेरूत 16 अगस्त (वार्ता) लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने हिज्जबुल्लाह नेता नईम क़ासिम के समूह को निरस्त्र करने के सरकार के फ़ैसले को लेकर गृहयुद्ध की धमकी दिए जाने की निंदा की है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अपने वीडियो पोस्ट में कहा कि कासिम के भाषण में गृहयुद्ध की छिपी हुई धमकी थी और ये धमकियां पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं।
उन्होंने उन दावों को भी निराधार बताया कि लेबनानी सरकार ‘एक अमेरिकी-इज़रायली परियोजना’ चला रही है। उन्होंने कहा, ”हमारे फ़ैसले पूरी तरह से लेबनानी हैं, जो हमारी मंत्रिपरिषद के भीतर लिए गए हैं और कोई भी इन्हें हम पर थोपता नहीं है।”
इससे पहले कासिम ने शुक्रवार को इजरायली हमले के जवाब में कहा था कि हिज्हजबुल्ला अपने हथियार नहीं छोड़ेगा और जरुरत पड़ने पर युद्ध के लिए तैयार है।
लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार कासिम ने कहा, ”जब तक आक्रमण जारी रहेगा और कब्ज़ा बना रहेगा, हम अपने हथियार नहीं सौंपेंगे।”
हिजबुल्लाह नेता की यह टिप्पणी इस महीने की शुरुआत में सभी हथियारों को राष्ट्र के नियंत्रण में लाने के सरकारी फैसले के बाद बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच आई है। कासिम ने चेतावनी दी कि इस तरह के कदम से ”प्रतिरोध सेनानियों और उनके परिवारों की हत्या को बढ़ावा मिलता है।” उन्होंने सरकार पर इज़रायली और अमेरिकी उद्देश्यों की पूर्ति करने का आरोप लगाया।
