इंदौर: तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. इस दुर्घटना में 25 वर्षीय मृत्युंजय तिवारी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.तिलक नगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार 23 जनवरी की सुबह करीब 3:30 बजे, महादेव तोतला नगर स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने शनि मंदिर के पास मोटरसाइकिल नम्बर एमपी 09 जेड वी 9163 के चालक ने मृत्युंजय तिवारी को टक्कर मार दी.
इस टक्कर में मृत्युंजय को गंभीर चोटें आईं, और बाद में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मामले में तिलकनगर पुलिस ने धारा 106(1) बीएनएस सन् 2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं, और सड़क दुर्घटना से संबंधित सभी साक्ष्यों की जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
