
भोपाल: गुरुवार को शाहपुरा पार्क में बड़ी संख्या में डॉग लवर्स ने एकत्रित होकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश का विरोध किया, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के आवारा कुत्तों को विभिन्न शेल्टर्स में भेजने का निर्देश दिया गया है।
प्रदर्शनकारियों में कई लोग अपने पालतू कुत्तों के साथ पहुंचे और इस आदेश को अमानवीय व अव्यावहारिक बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। उनका कहना था कि यह कदम पशु कल्याण की मूल भावना के विपरीत है। यह विरोध displaced कुत्तों के समर्थन में आयोजित किया गया था और अधिकारियों से वैकल्पिक समाधान खोजने की अपील की गई।
एनिमल एंड मैन एनिमल वेलफेयर फाउंडेशन (AMAWF) की स्वाति गौरव ने इस संवाददाता से कहा, “भारत महावीर और गौतम बुद्ध की भूमि है, जहां सभी जीव शांति से साथ रहते हैं। कुत्तों को उनके जन्मस्थल से हटाना उनके जीवन और इस सद्भाव को तोड़ना है।”
एक अन्य प्रदर्शनकारी शिवानी ने कहा कि आवारा कुत्तों को उनके परिचित माहौल से हटाना न तो उचित है और न ही संवेदनशील। उन्होंने आशा जताई कि सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगा और केंद्र सरकार को अधिक मानवीय उपाय अपनाने के निर्देश देगा।
सभा का समापन देशभर में पशु संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और विस्थापन के बजाय सहअस्तित्व पर बल देने के आह्वान के साथ हुआ।
