भारतीय वायु सेना के 26 अधिकारी और वायुसैनिक वीरता पदक से सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 26 जांबाजों को वीरता पदक, एक को मरणोपरांत दिया गया सम्मान।

नई दिल्ली, 14 अगस्त (वार्ता): स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय वायु सेना के 26 अधिकारी और वायुसैनिकों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति ने इन जांबाजों को उनकी बहादुरी और असाधारण सेवा के लिए यह सम्मान प्रदान किया। वीरता पुरस्कारों की घोषणा के बाद वायु सेना में खुशी की लहर है।

इन 26 सम्मानों में से एक वायु सैनिक को मरणोपरांत वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन जांबाजों को दिया जाता है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सुरक्षा और सेवा में अतुलनीय योगदान दिया है। इन पुरस्कारों में वायु सेना पदक और अन्य वीरता सम्मान शामिल हैं।

Next Post

9 साल बाद मिली नाबालिग, चार अन्य गुमशुदा भी बरामद

Thu Aug 14 , 2025
सीधी। मझौली पुलिस ने 9 वर्ष बाद 700 किमी दूर कासगंज, यूपी से नाबालिग किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंपा। साथ ही गोरखपुर, अयोध्या (उ.प्र.) और मनगवा (म.प्र.) से चार अन्य बालिग गुमशुदाओं को दस्तयाब किया। यह सफलता एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन व थाना प्रभारी विशाल शर्मा […]

You May Like