श्योपुर में कबाड़े से भरा ट्रक पलटा, हादसे में बाइक सवार बचा

श्योपुर: श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर कराहल से श्योपुर की ओर जा रहा कबाड़े से भरा एक ट्रक गोरस गांव के पास बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में ट्रक को भारी नुकसान पहुंचा, लेकिन किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ।घटना के प्रत्यक्षदर्शी और स्थानीय निवासी देवेंद्र गुर्जर के अनुसार ट्रक अत्यधिक तेज गति से चल रहा था। ड्राइवर मोड़ पर वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया, जिससे ट्रक पलट गया।

घटना के समय पास से गुजर रहे दो बाइक सवार बाल-बाल बच गए। ट्रक ओवरलोड होने के कारण हादसे की गंभीरता और अधिक थी।
कराहल थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर ने बताया कि उन्हें इस घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अगर कोई घायल होता या मार्ग अवरुद्ध होता, तो पुलिस को जरूर सूचना मिलती। यह घटना ओवरलोडिंग और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर करती है, जिस पर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

Next Post

1 हजार मिलियन रूपए गटर मे, शहर की सडको पर सीवर बह रहा

Fri Jan 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी: शिवपुरी शहर में लेक कंजर्वेशन (झीलों का संरक्षण) के नाम पर सीवरेज प्लान शिवपुरी में अस्तित्व में लाया गया था। इस योजना पर अभी तक 96 करोड़ रुपए खर्च हो चुके है,झीलों के संरक्षण के नाम […]

You May Like

मनोरंजन