जल जीवन मिशन से लाखों घरों में परिवर्तनकारी बदलाव आया: मोदी

नयी दिल्ली 14 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जल जीवन मिशन के छह वर्ष पूरे होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे लाखों घरों में परिवर्तनकारी बदलाव आया है।

प्रधानमंत्री ने गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस पहल से व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल तक पहुंच सुनिश्चित हुई है जिससे लाखों घरों में परिवर्तनकारी बदलाव आया है।

वर्ष 2019 में शुरू किया गया जल जीवन मिशन कुछ ही वर्षों में 15 करोड़ से अधिक घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाकर सरकार की प्रतिबद्धता का आधार बना है, जिससे स्वास्थ्य में सुधार हुआ, समुदाय सशक्त बने और अनगिनत सपने साकार हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना से न केवल ग्रामीण भारत में जीवन स्तर में सुधार हुआ है, बल्कि स्वास्थ्य सेवा के परिणामों में भी उल्लेखनीय बदलाव आया है, विशेषकर महिलाओं को देश की नारी शक्ति को इससे लाभ हुआ है।

श्री मोदी ने लिखा है, “ हम जल जीवन मिशन के 6वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं, यह एक ऐसी योजना है जो गरिमा और जीवन में बदलाव लाने पर केंद्रित है। इसने बेहतर स्वास्थ्य सेवा भी सुनिश्चित की है, खासकर हमारी नारी शक्ति के लिए।”

Next Post

भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की दिशा में काम करें छात्र: राजनाथ

Thu Aug 14 , 2025
नयी दिल्ली 14 अगस्त (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को यहां अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के आदिवासी समुदायों के 30 मेधावी छात्रों के साथ बातचीत की और उनसे राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने की दिशा में काम करने को कहा। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ये बच्चे अंडमान […]

You May Like