जबलपुर: शहर में ई- रिक्शा की धमा चौकड़ी को देखते हुए तीनों यातायात थाना के अंतर्गत ई-रिक्शा के रूट तय किया जा रहे हैं. जिसके चलते इन ई- रिक्शा उन्हीं जोन के अंतर्गत ही संचालित होंगे। जिसके पंजीकृत के लिए ई- रिक्शा चालकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसके चलते वह यातायात थानों में कतार लगाकर अपने ई- रिक्शा के लिए रूट तय करने पंजीयन करा रहे हैं और स्टीकर भी चस्पा कर रहे हैं। गढ़ा डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि ई-रिक्शा के रूट तय करने के लिए चालकों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा हैं। सुबह से सैकड़ों की संख्या में ई- रिक्शा चालक पंजीयन करने के लिए पहुंच रहे हैं और कतार में लगकर अपना रूट तय कर स्टीकर चस्पा करा रहे हैं।
550 से अधिक के हो गए रूट तय
डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि गढ़ा जोन के अंतर्गत लगभग 550 से अधिक ई- रिक्शा चालकों के रूट तय किए जा चुके हैं। जिनमें सभी ई- रिक्शा पर स्टीकर भी चस्पा हो चुके हैं। जिसके बाद अब यह सभी ई- रिक्शा अपने-अपने निर्धारित रूट पर ही चलेंगे।