इंदौर:लंबे इंतजार के बाद इंदौर में आखिरकार बादलों ने मेहरबानी दिखाई. गुरुवार तड़के 3.30 बजे से फुहारें शुरू हुईं, जो सुबह तक रुक-रुक कर बरसती रहीं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के संकेत दिए हैं.गुरुवार तड़के शहर में बादलों की दस्तक के साथ मौसम सुहावना हो गया. रात 3.30 बजे हल्की फुहारें शुरू हुईं, जो करीब एक घंटे बाद तेज बारिश में बदल गईं. सुबह 4.30 से 5.30 बजे तक झमाझम बरसात ने सड़कों, गलियों और बाजारों को भिगो दिया.
इसके बाद भी कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही. सुबह के समय लसूडिया, विजय नगर, राजेंद्र नगर, बाणगंगा, एयरपोर्ट रोड और पुराने शहर के हिस्सों में सबसे ज्यादा पानी गिरा. अगस्त का आधा महीना बीत जाने के बाद भी इंदौर में बारिश के आंकड़े कमजोर रहे हैं. बीते 13 दिनों में एक भी दिन 2 मिमी से ज्यादा पानी नहीं गिरा. पूरे मानसून सीजन में अब तक सिर्फ करीब पौने 12 इंच लगभग 300 मिमी बारिश दर्ज हुई है.
सबसे कम बारिश वाले जिलों में इंदौर पहले स्थान पर है. इसके अलावा बड़वानी, बुरहानपुर, खरगोन और खंडवा भी सूची में शामिल हैं, उज्जैन संभाग की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय हो गया है. इससे इंदौर और आसपास के जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है, जो महीने के आखिर तक जारी रह सकता है. अगर ऐसा हुआ तो बारिश का कोटा पूरा होने के साथ खेतों और जलस्रोतों की प्यास भी बुझ जाएगी.
