
सिंगरौली। एनटीपीसी में ड्यूटी के दौरान एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को अस्पताल के गेट पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर हंगामा किया।
सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक पुन्नू सिंह परस्ते, तहसीलदार सविता यादव, टीआई विंध्य नगर अर्चना द्विवेदी, टीआई कोतवाली बैढ़न अशोक सिंह परिहार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर मामले को शांत कराने की कोशिश की।
मृतक के परिजन मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना के चलते अस्पताल परिसर और आस-पास के क्षेत्र में भारी भीड़ जुट गई, जिससे तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। पुलिस बल लगातार मौके पर डटा रहा और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
