
जबलपुर। खितौला अंतर्गत ई साफ बैंक में घुसकर सोना 14,873.50 ग्राम एवं नगदी 5,08,675 रुपये लेकर फरार हुये आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है।
जबलपुर समेत सरहदी जिले कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, मण्डला, उमरिया, डिण्डोरी पुलिस अलर्टमोड पर है। आज जबलपुर जोन आईजी प्रमोद वर्मा पुलिस अधिकारियों के साथ खितौला पहुंचे। पुलिस टीमों को स्पेशल टास्क दिया है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय भी मौके पर हैं और लगातार सूचनाओं के आधार पर विवेचना में पुलिस टीमों को निर्देशित कर रहे हैं। जैसे जैसे क्लू मिलता जा रहा है, उस पर तेज़ी से विवेचना कार्य चल रहा है। पुलिस का दावा है किअनेक बिन्दुओं पर जांच चल रही है जल्द ही इसका खुलासा कर देंगे।
