बैंक डकैती: आईजी पहुंचे खितौला, टीम को स्पेशल टास्क, जांच का दायरा बढ़ा, छापेमारी तेज

जबलपुर। खितौला अंतर्गत ई साफ बैंक में घुसकर सोना 14,873.50 ग्राम एवं नगदी 5,08,675 रुपये लेकर फरार हुये आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है।

जबलपुर समेत सरहदी जिले कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, मण्डला, उमरिया, डिण्डोरी पुलिस अलर्टमोड पर है।‌ आज जबलपुर जोन आईजी प्रमोद वर्मा पुलिस अधिकारियों के साथ खितौला पहुंचे। पुलिस टीमों को स्पेशल टास्क दिया है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय भी मौके पर हैं और लगातार सूचनाओं के आधार पर विवेचना में पुलिस टीमों को निर्देशित कर रहे हैं। जैसे जैसे क्लू मिलता जा रहा है, उस पर तेज़ी से विवेचना कार्य चल रहा है। पुलिस का दावा है किअनेक बिन्दुओं पर जांच चल रही है जल्द ही इसका खुलासा कर देंगे।

Next Post

ग्वालियर में चीनी मूल के एकमात्र नागरिक चुंग चाई वाय. आई. का निधन

Tue Aug 12 , 2025
ग्वालियर। चीनी मूल के वरिष्ठ दंत चिकित्सक अशोक चुंगचाई ने आज अपनी कर्म स्थली में दुनियां को अलविदा कह दिया, सन 1970 से सन 2025 तक 55 साल तक ग्वालियर में प्रेक्टिस करने वाले अशोक चुंगचाई ने ग्वालियर में अंतिम सांस ली। चार शहर का नाका के शमशान घाट पर […]

You May Like