पटपरा चौराहे पर जाम की समस्या गहराई, स्थायी समाधान करो

सीधी/कमर्जी: राजमार्ग चुरहट-अमिलिया के पटपरा चौराहा पर भारी जाम लगना आम बात हो गई है, जिससे त्यौहारों और विशेष अवसरों पर स्थिति और बिगड़ जाती है। मुख्य कारण चौराहे पर 50-50 मीटर अमिलिया व चुरहट मार्ग तथा 10 मीटर सीधी मार्ग पर फैला अतिक्रमण है, जिसके चलते भारी वाहनों के आते ही लंबी कतारें लग जाती हैं। पुलिस को जाम खुलवाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ती है।

वहीं, स्कूलों के समीप स्पीड ब्रेकर न होने से स्कूली बच्चों की सुरक्षा खतरे में है, जिसकी मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग निष्क्रिय बना हुआ है। स्थानीय लोग मानते हैं कि जाम का स्थायी समाधान अतिक्रमण हटाने या फिर बाईपास मार्ग के निर्माण से ही संभव है। बाईपास बनने पर भारी वाहन सीधे अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसके लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से ठोस कदम उठाने की अपील की गई है।
इनका कहना है:
पटपरा चौराहा में त्यौहारों एवं खास अवसरों पर वाहनों का लम्बा जाम लग जाता है। सूचना मिलने पर पुलिस बल कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाकर आवागमन को सुचारू कराता है। यह समस्या कभी कभार निर्मित होती है। चार मार्गों का संगम होने के कारण पटपरा में वाहनों की आवाजाही काफी रहती है। फिर भी जाम की समस्या कभी-कभार निर्मित होती है।
विवेक द्विवेदी, थाना प्रभारी कमर्जी

Next Post

16 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर स्टार प्लस पर प्रसारित होगा ‘हाथी घोड़ा पाल की बर्थडे कन्हैया लाल की’

Tue Aug 12 , 2025
मुंबई, 11 अगस्त (वार्ता) जन्माष्टमी के अवसर पर 16 अगस्त पर स्टार प्लस चैनल पर ‘हाथी घोड़ा पाल की बर्थडे कन्हैया लाल की’ प्रसारित होगा। स्टार प्लस हमेशा से भारत के त्योहारों को धूमधाम, रंग और भावना के साथ मनाता आया है, जिससे हर मौका एक रंगीन और खूबसूरत महोत्सव […]

You May Like