
हाइवे में अलग-अलग हादसे में दर्जन भर घायल, खड़ी बस में टकराई कार, घायलो को अस्पताल में कराया भर्ती
नवभारत न्यूज
रीवा, 23 फरवरी, महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले तीर्थ यात्रियो की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. एक ओर जहा हाइवे में लम्बा जाम लग रहा है, वही पर्याप्त नींद न पूरी हो पाने के कारण सडक़ हादसे का शिकार हो रहे है. रविवार को अलग-अलग जगह चार सडक़ दुर्घटनाएं हुई, जिसमें तीन की जहा मौत हो गई. वही दर्जन भर से अधिक घायल हुए है, जिन्हे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ प्रयाग स्नान के लिये महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारत से आने वाले तीर्थ यात्री रीवा होकर जा रहे है और इसी मार्ग से वापस हो रहे है. तडक़े लौर थाना अन्तर्गत देवतालाब के पास भीषण सडक़ हादसा हुआ, जिसमें दो लोगो की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक महिला की अस्पताल में मौत हुई और दो लोग घायल है. महाराष्ट्र के महाबालेश्वर का रहने वाला परिवार कुंभ स्नान कर मिर्जापुर के रास्ते देवतालाब होकर वापस लौट रहा था. देवतालाब के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर रांग साइड जाकर एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में राकेश परदेशी एवं अंजना परदेशी की मौके पर मौत हो गई. जबकि सरिता परदेशी की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हुई. वही गीता और श्लोक को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. परिजनो को सडक़ हादसे की जानकारी दी गई है. वही दूसरी तरफ गढ़ थाना अन्तर्गत कलवारी के पास सुबह खड़ी बस से कार टकरा गई. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी तरह भोपाल से वैन में सवार होकर श्रद्धालु कुंभ स्नान करने जा रहे थे. चाकघाट के पास खड़े ट्रक से वैन टकरा गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गये. जिन्हे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी तरह अन्य सडक़ हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए है, जिन्हे उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भोपाल के युवक की रीवा में हार्ट अटैक से मौत
भोपाल का रहने वाला 19 वर्षीय युवक प्रयागराज जाने के लिए रीवा पहुंचा था. वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. बाद में पता चला कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है. मृतक युवक का नाम आकाश बाबुल था, जो भोपाल के टीइचआई कॉलोनी का रहने वाला था. बताया गया कि वह अपने साथियों के साथ रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र में मौजूद पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल डालने के लिए रुका था. वहां से थोड़ा आगे बढ़ते ही युवक की हालत बिगड़ गई. युवक गाड़ी से उतरकर मुंह धोने के लिए गया था, तभी अचानक उसे सीने में तेज दर्द हुआ और वह नीचे गिर पड़ा. स्थानीय लोगों की मदद से उसे संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
