ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित रहेगी भोपाल की विशाल तिरंगा यात्रा

भोपाल।हर घर तिरंगा अभियान के तहत भोपाल में भारतवर्ष की विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। आयोजक एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने सोमवार को जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के साथ यात्रा के प्रारंभ स्थल का निरीक्षण किया। यह यात्रा मुखर्जी नगर कोलार स्थित मदर टेरेसा स्कूल से शुरू होकर संत नगर तक जाएगी, जिसमें हजारों देशभक्त शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

निरीक्षण के दौरान विधायक शर्मा ने यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह तिरंगा यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत अखंड भारत के संकल्प के साथ आयोजित की जाती है। इस वर्ष यात्रा को ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव को समर्पित किया गया है। शर्मा ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान की कायराना हरकत का पराक्रम से जवाब दिया है, और इस यात्रा के माध्यम से नागरिक अपने वीर जवानों का सम्मान करेंगे।

यात्रा को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। समाज के हर वर्ग के लोग इसमें सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। भोपाल को तिरंगे के रंग में सजाया जा रहा है, जिससे पूरा शहर देशभक्ति की भावना से सराबोर होगा।

Next Post

रेल यात्रियों को नहीं मिल पा रही जन सुविधाएं,SHRN परिसर में फैली है अव्यवस्थाएं

Mon Aug 11 , 2025
(नीरज कुमार मिश्रा) भोपाल।शहर के बैरागढ़ स्थित संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को जन सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. स्टेशन के अंदर और बाहर एक भी शौचालय नहीं बनाया गया है. ऐसे में जब स्टेशन के प्लेटफार्मों पर यात्रियों को कई बार घंटो इंतजार करते हुए […]

You May Like