तुर्की में भूकंप से एक व्यक्ति की मौत और 29 घायल

इस्तांबुल, 11 अगस्त (वार्ता) तुर्की के उत्तर-पश्चिमी बालिकेसिर प्रांत में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 तीव्रता मापी गयी थी। भूकंप से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और अन्य 29 घायल हो गए है।
बालिकेसिर में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने पुष्टि की कि भूकंप के झटके से एक 81 वर्षीय बुजुर्ग का निधन हो गया है। उन्होंने कहा कि घायलों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है, और खोज और बचाव अभियान अब समाप्त हो गया है।
श्री येरलिकाया ने यह भी बताया कि प्रांत के ग्रामीण इलाकों में कुल 16 इमारतें ढह गईं, जिनमें से 12 खाली पड़ी थीं।
स्थानीय समयानुसार कल शाम आए भूकंप से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। अधिकारियों द्वारा जनता से क्षतिग्रस्त ढाँचों से दूर रहने का आग्रह किया गया है।

Next Post

पश्चिमी इक्वाडोर के नाइट क्लब में गोलीबारी में आठ मरे, तीन घायल

Mon Aug 11 , 2025
क्विटो, 11 अगस्त (वार्ता) इक्वाडोर के पश्चिमी प्रांत गुआयास के सांता लूसिया में रविवार को एक नाइट क्लब के बाहर बंदूकधारियों के एक समूह ने भीड़ पर गोलीबारी की, जिसमें आठ लोग मारे गये और तीन अन्य घायल हो गये। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बंदूकधारी रविवार दो कारों में […]

You May Like