
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन स्थित गीता कॉलोनी स्थित अपने निवास पर परिवार के साथ पारंपरिक तरीके से रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस अवसर पर उनकी बहन, बेटियों और अन्य बहनों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने भी सभी बहनों को उपहार भेंट कर उनके प्रति स्नेह व्यक्त किया। पारिवारिक और स्नेहिल माहौल में मनाए गए इस उत्सव में पारंपरिक मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ।
