शक्तिनगर:अम्बेडकर नगर मुख्य मार्ग पर एनसीएल दुद्धिचुआ परियोजना से जुड़े कोयला ट्रकों की भारी आवाजाही से यातायात जाम, हादसों का खतरा और धूलजनित बीमारियां बढ़ रही हैं।
आंबेडकर नगर युवा टीम ने एनसीएल प्रबंधन को पत्र सौंपकर डिवाइडर निर्माण, पानी छिड़काव, स्ट्रीट लाइट, ट्रक पार्किंग प्रतिबंध, वृक्षारोपण और गति सीमा तय करने की मांग की। प्रबंधन ने निरीक्षण व समाधान के निर्देश दिए, क्षेत्रीय जनता शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा कर रही है।
