रुपया 14 पैसे मजबूत, 87.58 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँचा

मुंबई, 07 अगस्त (वार्ता) बैंकों की डॉलर बिकवाली से रुपया गुरुवार को 14 पैसे मजबूत हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 87.58 रुपये का बिका।

भारतीय मुद्रा लगातार दूसरे दिन मजबूत हुई है। बुधवार को यह 16 पैसे मजबूत होकर 87.72 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

रुपये में आज शुरू से ही तेजी रही। यह 2.50 रुपये की मजबूती के साथ 87.6950 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। बीच कारोबार में 87.77 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक टूटने के बाद कारोबार की समाप्ति से पहले यह 87.45 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ और अंत में 87.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अन्य कारकों ने जहाँ रुपये पर दबाव बनाया, वहीं बैंकों के डॉलर बिक्री बढ़ाने से भारतीय मुद्रा को बल मिला।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने आज भारतीय पूँजी बाजार से 46.7 करोड़ डॉलर निकाले जिसकी वजह से रुपये की मजबूती सीमित रही।

Next Post

जुलाई में वाहनों की खुदरा बिक्री चार प्रतिशत घटी

Thu Aug 7 , 2025
नयी दिल्ली, 07 अगस्त (वार्ता) वाहनों की खुदरा बिक्री जुलाई महीने में 4.31 प्रतिशत घटकर 19,64,213 रह गयी। ऑटोमोबाइल डिलरों के संगठनों के महासंघ (फाडा) ने गुरुवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि साल-दर-साल आधार पर जुलाई में यात्री वाहनों (कार, एसयूवी और वैन) की बिक्री 0.81 फीसदी घटकर 3,28,613 […]

You May Like