झाड़ग्राम (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया समूह को ‘डूबता जहाज’ करार दिया और भविष्यवाणी की कि सबसे पुरानी पार्टी के नेतृत्व वाले इस गठबंधन का 04 जून को सफाया हो जाएगा।
श्री मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘मौजूदा चुनावों में इंडिया समूह बुरी तरह हार रहा है। यह 04 जून को ‘खत्म’ हो जाएगा और गठबंधन के विघटन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।’
पश्चिम बंगाल के सात निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों सहित देश के कई हिस्सों में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान के दिन आज श्री मोदी ने दावा किया कि इंडिया समूह की तरह राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भी ‘थकी हुई और हारी हुई’ लग रही है।
श्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और टीएमसी के जहाज में भी छेद हो गया है। ये लोग एक-दूसरे पर सवार हो सकते हैं, लेकिन फिर भी डूबना तय है।’
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि वह तीन एजेंडे भ्रष्टाचार, जातिवाद और वंशवाद पर टिकी हुई है। उन्होंने कहा, ‘देश यह नहीं भूला है कि जब दुनिया तेजी से विकास कर रही थी, तब कांग्रेस सरकार घोटालों के रिकॉर्ड बना रही थी। दुनिया के देश हर पल प्रगति कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी युवा पीढ़ी को पीछे धकेल रही थी।’
प्रधानमंत्री ने आरोप दोहराया कि कांग्रेस अब लोगों की संपत्ति छीनकर ‘वोट जिहाद’ में शामिल लोगों को सौंपने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘वे पहले ही कर्नाटक में अनुसूचित जाति (एसटी) अनुसूचित जनजाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे चुके हैं और पूरे देश में इसे दोहराने का प्रयास कर रहे हैं।’ श्री मोदी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एक चुनावी भाषण में पवित्र संतों और इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ जैसे सामाजिक-धार्मिक संगठनों को खुली धमकी देने के तुरंत बाद, रविवार को उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी में रामकृष्ण मिशन आश्रम पर हमला किया गया था।
उन्होंने रामनवमी के दिन की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘टीएमसी सरकार के तहत दंगे बहुत आम हैं।’
उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी ‘अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए रामकृष्ण मिशन, भारत सेवाश्रम संघ के भिक्षुओं पर हमला कर रही है।’
प्रधानमंत्री ने ‘दोहरे मानदंडों’ के लिए तृणमूल की खिंचाई करते हुए कहा कि कल तक वह कांग्रेस को गाली दे रही थी और अब वह कह रही है कि वह इंडिया समूह का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘अपनी आसन्न हार को देखकर टीएमसी का गुस्सा चरम पर है। पश्चिम बंगाल के लोग उन्हें वोट नहीं दे रहे हैं और इसलिए वे भाजपा को गाली दे रहे हैं तथा राज्य के लोगों को धमकी दे रहे हैं।’