3.53 लाख की अवैध देशी शराब जब्त

मोहन बड़ोदिया, 23 अक्टूबर. शाजापुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी शाजापुर के नेतृत्व में अवैध शराब बेचने के धंधे में लिप्त आरोपियों पर कार्यवाही करने के संबंध में थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है. अवैध शराब पर कार्यवाही के इसी तारतम्य में 22 अक्टूबर की रात्रि में मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सारंगपुर से मोहन बड़ोदिया तरफ एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप में अत्यधिक मात्रा में शराब भरकर ले जा रहे हैं. अगर तत्काल नाकाबंदी की जाए, तो अत्यधिक मात्रा मे शराब पकड़ी जा सकती है. सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर रवाना किया. जिस पर सारंगपुर मोहन बड़ोदिया रोड ग्राम चक दुधाना जोड़ पर मुखबीर के बताए हुलिए की एक बोलेरो पिकअप को नाकाबंदी कर रोका व पिकअप वाहन को चैक करते उसमें 101 पेटी देसी प्लेन शराब की पाई गई. पिकअप वाहन को चलाकर लाने वाले व्यक्ति से उक्त शराब लाने ले जाने के लायसेंस के बारे मे पूछते शराब लाने ले जाने के बारे मे कोई लाइसेंस नहीं होना बताया. जिससे मौके पर 101 पेटी देसी प्लेन शराब कीमती 353180 रुपए व पिकअप वाहन कीमती 900000 रुपए कुल जुमला कीमत 1253180 रुपए की जप्त की गई व आरोपी दीपक पिता बद्रीलाल जाति पाल उम्र 19 साल निवासी ग्राम सिमरोल और मुकेश पिता अंतरसिंह गुदेन जाति कंजर उम्र 40 साल निवासी निपानिया कंजर डेरा को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय शाजापुर पेश किया गया. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन बड़ोदिया भरत सिंह किरार, उप निरीक्षक कैलाश नारायण यादव, सहायक उप निरीक्षक लाखन सिंह राजपूत, सुभाष पटेल, जगदीश दांगी, दिनेश दांगी, देवीसिंह दांगी, देवराज, संदीप यादव, सुरेश राठौर, अनिल सेन, जुझार सिंह, सुभाष दांगी की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

Next Post

26 से 28 तक आयोजित किया जाएगा “दीपोत्सव 2024

Wed Oct 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार दीपावली के पूर्व वोकल फॉर लोकल की थीम पर “दीपोत्सव 2024” का आयोजन 26 से 28 अक्टूबर तक आजीविका भवन कला दीर्घा में किया जा रहा है। दीपोत्सव 2024 का उद्देश्य […]

You May Like