जबलपुर: माढ़ोताल थाना क्षेत्र में श्रीमति ज्योति पटैल ने गत दिवस फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मर्ग जांच में यह बात सामने आई कि पति की प्रताडऩा से तंग आकर उसने खुदकुशी की थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि श्रीमती ज्योति पटैल 36 वर्ष निवासी शंकर नगर करमेता ने फांसी लगा ली थी जिसकी मौत हो गई। दौरान मर्ग जांच मृतिका ज्योति पटैल के मायके पक्ष के कथन लेख किये गये.
जिस पर पाया गया कि ज्योति पटैल की शादी वर्ष 2007 में करमेता निवासी सुधीर उर्फ राम जी पटैल के साथ हुई थी रामजी पटेल उर्फ सुधीर अपनी पत्नि श्रीमति ज्योति को शादी क बाद से ही छोटी छोटी बातों को लेकर आये दिन मारपीट कर परेशान करता था। सम्पूर्ण जांच पर शादी के बाद से ही रामजी पटैल उर्फ सुधीर द्वारा मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक प्रताडि़त करना तथा उक्त प्रताडऩा के चलते ही श्रीमति ज्योति द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या कर लेना पाये जाने पर आरोपी पति सुधीर उर्फ राम जी पटैल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।