नयी दिल्ली 11 नवम्बर (वार्ता) भारतीय तटरक्षक बल और श्रीलंका तटरक्षक बल ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री अपराध से निपटने और क्षेत्रीय सहयोग बढाने के उपायों पर चर्चा की है।
दोनों देशों के तटरक्षक बलों के बीच सोमवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 7 वीं वार्षिक उच्च स्तरीय बैठक में अंतरराष्ट्रीय समुद्री अपराध से निपटने और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
यह वार्षिक बैठक इस वर्ष मई में दोनों समुद्री एजेंसियों के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के अनुरूप आयोजित की गयी। चार सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महानिदेशक, एस परमेश ने किया जबकि श्रीलंकाई पक्ष का नेतृत्व रियर एडमिरल वाईआर सेरासिंघे, महानिदेशक, श्रीलंका तटरक्षक बल ने किया।
यह उच्च स्तरीय बैठक दोनों तटरक्षकों की समुद्री चुनौतियों का संयुक्त रूप से समाधान करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। बैठक में यह भी सहमति बनी कि अगले वर्ष 8वीं वार्षिक बैठक की मेजबानी भारतीय तटरक्षक बल करेगा।