
झाबुआ। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सीडब्ल्यूएसएन हॉस्टल लौटे मूकबधिर बच्चों से मिलने कलेक्टर नेहा मीना जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पहुंचीं। बच्चों को स्कूल बैग और मिठाई भेंट कर उन्होंने उनका स्वागत किया व साथ भोजन भी किया। कलेक्टर ने बच्चों से सांकेतिक भाषा में संवाद किया और स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, प्रोफाइल कार्ड व आभा आईडी बनाने के निर्देश दिए। हॉस्टल में आनंद विभाग की गतिविधियाँ आयोजित करने और नियमित निरीक्षण की व्यवस्था करने को कहा। समस्त स्टाफ की उपस्थिति में उन्होंने कक्षाओं का संचालन समय पर शुरू करने के निर्देश भी दिए।
