
सतना/चित्रकूट- मझगवां के नवागत एसडीएम आई ए एस महिपाल सिंह गुर्जर ने मझगवां पहुंचकर सबसे पहले समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई में भाग लिया.उसके बाद एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय के सभी शाखाओ का निरीक्षण कर कार्यालय की साफ- सफाई, सही तरीके रिकार्ड का संधारण करने तथा कार्यालय में समय से उपस्थित रहने के निर्देश दिये साथ ही तहसील परिसर के बाहर अवैध रूप से रखी दुकानों/ गुमटियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
