
‘मणिपुर हिंसा’ और ‘अन्य मुद्दों’ पर ‘हंगामे’ का ‘दौर जारी’, ‘सदन’ में ‘तनाव’, क्या ‘निकल पाएगा’ ‘समाधान’?
नई दिल्ली, 05 अगस्त 2025: संसद के मॉनसून सत्र में आज एक बार फिर से विपक्षी सांसदों के जोरदार हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। विपक्षी सांसद मणिपुर हिंसा और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार से तत्काल चर्चा की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी मांगों पर सहमति नहीं बन पाई, जिसके चलते सदन में लगातार हंगामा होता रहा। स्पीकर ने शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई तो उन्हें कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
सुबह सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी सांसद सदन के वेल में आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वे मणिपुर में शांति बहाली और वहां के हालात पर तत्काल चर्चा चाहते थे। सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष सार्थक चर्चा से भाग रहा है। इस हंगामे के चलते लोकसभा में कोई भी विधायी कार्य नहीं हो सका, जिससे सदन का महत्वपूर्ण समय बर्बाद हुआ।
