हेलमेट जरूरी, लेकिन यातायात और सड़कों में भी हो सुधार

इंदौर:आम जनता की सुरक्षा के लिए पिछले पांच दिनों से हेलमेट लगाने के नियम लागू करते बिना हेलमेट किसी को भी पेट्रोल नहीं देने के आदेश जारी किए गए. वहीं आम जनता ने अपनी-अपनी जुगाड़ से इस आदेश का तोड़ निकाल लिया. साथ ही आम जनता ने इसे सिरे से नकार दिया है.पेट्रोल पंप पर कुछ लोग परेशान हो रहे हैं तो कुछ जुगाड़ लगाते दिखाई दिए. पंप से दूर दूसरे वाहन चालक से हेलमेट लेकर खुद का काम निकाल रहे हैं.

पंप पर बे-मतलब मौजूद पुलिसकर्मी मुंह ताकते रह जाते हैं. जबकि एक जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों की शहर में बड़ी कमी बताई जाती है. हेलमेट लागू करने पर सवाल नहीं है बल्कि कई सवाल शहर के यातायात को लेकर सड़क सुरक्षा को लेकर है. यातायात विभाग बेलगाम वाहनों पर लगाम नहीं लगा पाया. सिग्नल पर गलत लेन से निकल कर दूसरों को मौत के मुंह तक पहुचान वालों पर कारवाई नहीं कर पाया.

यहां तक कि नियम तोड़तीे बसों को पूरी तरह नज़र अंदाज़ किया जाता है जो संदेहजनक है. इनमें सिटी बसे सबसे ज़्यादा हैं तो निगम प्रशासन क्यों आंख मूंदे हैं. उन्हें तो शहर की मुख्य सड़कों पर सैकड़ों गड्ढे भी दिखाई नहीं देते, जिससे वाहन चालक दुर्घना के शिकार हो रहे हैं. यातायात विभाग खुद में और नगर निगम सड़क सुधार के नाम पर कोई पहल नहीं हो रही है. तीन दिनों से शहर के लोगों से इस विषय में बात की जिसमें अस्सी प्रतिशन ने इसे स्वीकार नही किया.
इनका कहना है…
सिग्नल पर राइट जाने वाला लेफ्ट से निकलता है. ऐसे में दुर्घना की संभावना बढ़ती है. कोई किधर से भी निकल जाता है. कोई नियम नहीं. हेलमेट में दिखाई भी नहीं देता. पहले यातायात में बड़ा सुधार लाओ.
– सत्यनारायण चौहान
बड़े-छोटे वाहन कभी भी किधर भी मुड़ जाते हैं. कई सिगनल तोड़ते हैं. नियम से चले तो हेलमेट की ज़रूरत ही नहीं पड़े और शहर से ज़्यादा तो हाई-वे पर ज़रूरत है. जहां ध्यान देना ज़रूरी है.
– कमल विश्वकर्मा
हेलमेट गलत नहीं है लेकिन बे-लगाम वाहन और जर्जर हाल शहर की मुख्य सड़कें, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं जो जानलेवा हैं. हेलमेट में कुछ सूझ नहीं पड़ती. पहले यातायात और सड़कों में सुधार किया जाए.
– जावेद हबीब

Next Post

संस्कृत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये अदीना सम्मानित

Tue Aug 5 , 2025
नर्मदापुरम। ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय (ऋषिकुल न्यास)द्वारा नर्मदापुरम के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को प्राचीन भाषा संस्कृत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाता है,इस सम्मान का उद्देश्य संस्कृत भाषा को प्रोत्साहन देना होता है,यह कार्यक्रम दो वर्षों से किया जा रहा है।इस वर्ष भी मां नर्मदा के पावन सेठानी […]

You May Like