इंदौर:बड़गोंदा थाना क्षेत्र में दहेज विवाद को लेकर ससुराल पक्ष पर महिला से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पति-पत्नी समेत आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
31 वर्षीय पूजा बारिया निवासी कृष्णा कॉलोनी, गवली पलासिया, मूल निवासी बदीपुरा, थाना बेटमा ने शिकायत दर्ज कराई कि 15 जुलाई को दहेज को लेकर उसका विवाद हुआ था. आरोप है कि रामचंद्र बारिया और सरजूबाई बारिया, दोनों निवासी बदीपुरा, ने उसे मां-बहन की अश्लील गालियां दीं और हाथ-मुक्कों से हमला किया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. बड़गोंदा पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
