दहेज विवाद में महिला से मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की दी धमकी

इंदौर:बड़गोंदा थाना क्षेत्र में दहेज विवाद को लेकर ससुराल पक्ष पर महिला से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पति-पत्नी समेत आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

31 वर्षीय पूजा बारिया निवासी कृष्णा कॉलोनी, गवली पलासिया, मूल निवासी बदीपुरा, थाना बेटमा ने शिकायत दर्ज कराई कि 15 जुलाई को दहेज को लेकर उसका विवाद हुआ था. आरोप है कि रामचंद्र बारिया और सरजूबाई बारिया, दोनों निवासी बदीपुरा, ने उसे मां-बहन की अश्लील गालियां दीं और हाथ-मुक्कों से हमला किया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. बड़गोंदा पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Next Post

बायपास टोल के पास आयशर की टक्कर से युवक घायल

Mon Aug 4 , 2025
इंदौर: क्षिप्रा थाना क्षेत्र में देर रात तेज रफ्तार आयशर वाहन ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में गाड़ी के पास खड़ा युवक घायल हो गया, जबकि उसकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.घटना रात करीब 10:50 बजे मांगलिया स्थित बायपास टोल के पास हुई. आयशर नम्बर […]

You May Like