सीहोर। श्रावण मास के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने सीवन नदी घाट से कुबेरेश्वरधाम तक 11 किमी पदयात्रा की. बोल बम के जयघोषों से शहर गूंज उठा. सेवा पंडालों में श्रद्धालुओं के लिए नाश्ते की व्यवस्था रही. महिला, पुरुष व बच्चे सेवा में जुटे रहे. यह दृश्य भक्ति, सेवा और समर्पण का अद्भुत संगम था.
शिवभक्ति में डूबा सीहोर, कुबेरेश्वर धाम तक 11 Km की पैदल यात्रा
