इंदौर. शहर में पुराने मामलों में समझौते और केस वापस लेने के दबाव को लेकर दो अलग-अलग घटनाओं में धमकी और मारपीट की शिकायतें सामने आई हैं। एक मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जबकि दूसरी घटना सांवेर के राजोदा फाटा क्षेत्र की है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पहली घटना में योगेश पिता प्रेम मीणा निवासी सांई नगर, मूसाखेड़ी ने शिकायत दर्ज कराई कि मुकुल पिता ओंकार चौहान निवासी आजाद नगर क्षेत्र ने पुराने केस को वापस लेने के लिए उस पर दबाव बनाया. इंकार करने पर मुकुल ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मुकुल के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी घटना सांवेर थाना क्षेत्र की है. फरियादी कार्तिक पिता श्यामलाल बच्चन, निवासी ग्राम सोलसिंदा ने रिपोर्ट दी कि देवेन्द्र पिता जीवन ठाकुर, जीवन ठाकुर, सुधीर पिता दिलीप बारुपाल और दिलीप बारुपाल ने राजीनामा करने से मना करने पर उसे राजोदा फाटा क्षेत्र में रोककर मारपीट की और अपमानित किया. आरोपियों ने उसे धमकाते हुए दोबारा मामला न उठाने की हिदायत भी दी. पुलिस ने दोनों मामलों में गाली-गलौज, मारपीट और धमकी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और संबंधित आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि यदि समझौते को लेकर दबाव या धमकी की पुष्टि होती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.