उज्जैन: मकान की पहली मंजिल पर बनी गैलेरी से गिरी मासूम की उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई। पुलिस निजी अस्पताल से शव पोस्टमार्टम के लिये चरक अस्पताल लेकर आई। मामले में मर्ग कामय किया गया है।महाकाल थाना क्षेत्र के कोट मोहल्ला में रहने वाले युसुफ खान की 2 वर्षीय बालिका अलशिफा शनिवार शाम घर की पहली मंजिल पर खेल रही थी। उसी दौरान गैलरी से नीचे आ गिरी।
सिर में गहरी चोट लगने पर परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची थी, लेकिन बालिका की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी। परिजनों ने गिरने से चोट लगना बताया था। इस बीच उपचार के दौरान रविवार दोपहर बालिका की मौत हो गई। महाकाल पुलिस ने निजी अस्पताल से मिली सूचना के बाद मर्ग कायम किया और दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
