कोट मोहल्ला में मकान की गैलेरी से गिरी मासूम की मौत

उज्जैन: मकान की पहली मंजिल पर बनी गैलेरी से गिरी मासूम की उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई। पुलिस निजी अस्पताल से शव पोस्टमार्टम के लिये चरक अस्पताल लेकर आई। मामले में मर्ग कामय किया गया है।महाकाल थाना क्षेत्र के कोट मोहल्ला में रहने वाले युसुफ खान की 2 वर्षीय बालिका अलशिफा शनिवार शाम घर की पहली मंजिल पर खेल रही थी। उसी दौरान गैलरी से नीचे आ गिरी।

सिर में गहरी चोट लगने पर परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची थी, लेकिन बालिका की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी। परिजनों ने गिरने से चोट लगना बताया था। इस बीच उपचार के दौरान रविवार दोपहर बालिका की मौत हो गई। महाकाल पुलिस ने निजी अस्पताल से मिली सूचना के बाद मर्ग कायम किया और दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

Next Post

पांच सौ रुपये के नोट का एटीएम से वितरण बंद करने की बात ‘झूठी’ : सरकार

Sun Aug 3 , 2025
नयी दिल्ली, 03 अगस्त (वार्ता) सरकार ने कई सोशल मीडिया मंचों पर फैलाए जा रहे इस संदेश को असत्य बताया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को 500 रुपये के नोट का एटीएम से वितरण सितंबर तक बंद करने का निर्देश दिया है। सरकार की ओर से ऐसी […]

You May Like